Jul 18, 2022

असलहे की नोक पर बाइक,मोबाइल एवम नकदी लूटकर हुए फरार

असलहे की नोक पर बाइक,मोबाइल एवम नकदी लूटकर हुए फरार

आर के मिश्रा
गोण्डा।।बीती रात इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिहा गांव के पास असलहा दिखाकर युवक से मोबाइल, बाइक ,सहित नगदी लूट के मामले मे पीडित के शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश शुरू की। 
धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर दत्तनगर माफी गांव के रहने वाले संतोष कुमार मौर्य पुत्र राम भूलन मौर्य रविवार देर शाम बाइक से रिश्तेदार के यहां अमारे भरिया गांव जा रहा थे।खरिहा गांव से पहले बेलभरिया जाने वाले  रास्ते पर दो बदमाशों ने उन्हें रोककर  लिया और कनपटी पर तमंचा रख कर बाइक व मोबाइल लूट ली। पीड़ित ने किसी तरीके से भागकर खारिया गांव के पास लोगों से आप बीती बताई। ग्रामीणों के मोबाइल से 112 पुलिस व स्थानीय थाने को सूचना दी गई ,सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच पडताल की।
 थाना प्रभारी करुणाकर पांडे का कहना है कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

No comments: