गोण्डा-जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-18 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार ने 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-ः
01. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अनूप कुमार उर्फ पाले सोनकर पुत्र स्व0 जीतराम नि0 कोल्हुआ मौजा गोसेन्द्रपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 223/22, 02. गीता देवी पत्नी महेश नि0 तारी परसोहिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 224/22, 03. भगवानदीन पुत्र सन्तराम नि0 तारी परसोहिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 225/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
02. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. पवन कुमार उर्फ नन्कुने पुत्र पचई नि0 ग्राम भरथा इटहिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 153/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
03. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अमर लाल उर्फ बबलू पासी पुत्र स्व0 लाल बहादुर नि0ग्राम केवलपुरा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-154/22, 02. जानकी प्रसाद पुत्र रामसेवक नि0ग्राम टेपरहवा मौजा घरवासजोत थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-155/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
04. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुखबीर पुत्र राधिका नि0 ग्राम सदियापुर मौजा बालपुर जाट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-231/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
05. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुरेश सिंह पुत्र स्व0 श्रीपाल सिंह नि0 ग्राम भोपतपुर डिहवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 255/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06. थाना खरगूपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राकेश कुमार पुत्र नरायन नि0 ग्राम हिन्दूनगर बाकी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-255/22, 02. श्रवण पुत्र गुल्ले नि0 ग्राम हिन्दूनगर बाकी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-166/22, 03. राजू उर्फ राम औतार पुत्र पंचम सोनकर नि0 ग्राम इन्द्रापुर मौजा मधईपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-167/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
07. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. लीलावती पत्नी स्व0 राधामणि नि0 ग्राम हथउवा मौजा ढोगही थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-139/22, 02. मन्ना पत्नी बाबादीन नि0 ग्राम हथउवा मौजा ढ़ोगही थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-140/22, 03. सुशीला देवी पत्नी झिनके नि0 ग्राम हथउवा मौजा ढ़ोगही थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-141/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment