आर के मिश्रा
गोण्डा।।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 9 सूत्री ज्ञापन जिलाध्यक्ष
आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जनपद गोंडा को सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन में जीपीएफ से अच्छादित शिक्षकों का पासबुक निर्माण तत्काल कराया जाना, सामूहिक रूप से समस्त प्रकार के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन अवशेष व वेतन अंतर अवशेष का भुगतान, विभागीय शासनादेश के अनुरूप तीन दिवस में पत्रावलियों का निस्तारण, विभाग द्वारा शत प्रतिशत शिक्षकों का फार्म 16 प्राप्त कराया जाना, आयकर के रूप में काटी गई धनराशि 26as पर दर्शाया जाना,विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में तीन वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त पटल सहायक का पटल परिवर्तन,शासन द्वारा मूल सर्विस बुक का अस्तित्व समाप्त किए जाने के उपरांत ई सर्विस बुक पर ही काम लिया जाना व ई सर्विस बुक पर अंकित नामनी को मान्यता दिया जाना,कार्यालय में अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे व्यक्तियों को कार्यालय से हटाया जाना, तथा पटल सहायक से अन्य कार्यालयों की भांति सीसीटीवी की निगरानी में कार्य करना एवम पटल सहायकों के मनमानी कार्य पर रोक लगाते हुए समस्त पत्रावलियों को डिस्पैच रजिस्टर पर दर्ज कर कार्यवाही में लाया जाने की मांग की गई। इस बावत जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ज्ञापन के सम्बंध में वित्त एवं लेखा अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी मांगे न्याय संगत हैं। तत्काल इस पर कार्यवाही शुरू कराई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी समेत जिलामंत्री विजय नारायण पांडे, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, रामचंद्र तिवारी ,दुर्गा प्रसाद पांडे ,जिला संगठन मंत्री, अफसर हसन जिला आडिटर मनमोहन श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, ब्लॉक मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, देवनंदन तिवारी, व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment