May 10, 2021

शामली कोबिड अस्पताल में उपचार न मिलने से मरीज की हुई मौत, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को उपचार न मिलने से मरीजों की जान जा रही है, डॉक्टर स्टाफ व मेडिकल सुविधाओं की कमी, योगी सरकार का दावा फेल


शामली कोविड-19 हॉस्पिटल L2 में उपचार ना मिलने से मरीज गेट के बाहर तड़प तड़प कर अपनी जान गवा रहे हैं, वही योगी सरकार पर उठ रहे हैं सवाल..... देखिए वीडियो




 शामली कोबिड 19 अस्पताल में मरीज को उपचार न मिलने से परिजनों ने मरीज के मौत का आरोप लगाया है। वीडियो covid-19 अस्पताल परिसर की है, वीडियो में कोविड अस्पताल शामली गेट के बाहर एक सव  को लेकर परिजन विलाप कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह हालात सरकारी अस्पताल की है, दावे किए जा रहे हैं की सरकारी अस्पताल शामली मैं अब ऑक्सीजन की कमी नहीं है। मरीजों के परिजन ने कह रहे हैं यहां चार-पांच घंटे आए होगे लेकिन कोई भी डॉक्टर व स्टाफ भर्ती करने से दूर मरीजों को एक गोली देने तक भी नहीं आए। अस्पताल के भीतर जाने पर स्टाफ ने मरीज को बाहर ले जाने के लिए बोल रहे हैं, कोरोना से इतना नहीं जितना अस्पताल की कर्मचारियों की कमी से मरीज की मौत हो रही है। इससे 2 दिन पहले एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें ऑक्सीजन लगाने के नाम पर मरीज के परिजन से ₹10000 लिए गए थे। लेकिन इसके बाद भी ऑक्सीजन नहीं लगाई थी और मरीज की मौत भी हो गई थी।मामले में मृतक की पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था। वही वायरल वीडियो पर डॉक्टर लीपापोती करते नजर आए।

No comments: