May 10, 2021

तरबगंज खेत में सिंचाई करने के दौरान इंजन में गमछा फंसने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

 जनपद गोंडा तरबगंज ब्लाक में बारिश के बीच खेत में सिंचाई करने के दौरान इंजन में गमछा फसने से किसान की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।।


बारिश के बीच खेतों में सिंचाई करते समय इंजन में गमछा फसने से हुआ हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेता दलसिंह  के च चोसेल का है। जहां पर देर रात आई आंधी और बारिश वह तेज तूफान के बीच खेत में सिंचाई कर रहे हैं किसान इंडियन में गमछा हंसने से दर्दनाक मौत हो गई मिली सूचना के अनुसार मृतक का नाम पप्पू सिंह उर्फ डाकिया है जिसका उम्र 50 वर्ष है खेत में सिंचाई करते समय तेज तूफान और बारिश होने लगी जिससे मृतक ने इंजन बंद करते समय गमछा इंजन में फंस गया। किससे उसकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया। परिजनों के द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया परिवार कोहराम मचा हुआ है।

No comments: