करनैलगंज/गोण्डा - आपने शादी की पहली सालगिरह, दूसरी,तीसरी,चौथी, पांचवी तथा सिल्वर जुबली मनाते हुए तमाम लोगो को देख व सुना होगा, लेकिन गोल्डन जुबली मनाने का सौभाग्य मिलते बहुत ही कम लोगों को देखा होगा। आपके क्षेत्र में एक ऐसा जोड़ा जिसने 75 वसंत देखने के बाद अपनी 50 वीं वर्षगांठ पूरे जश्न के साथ मनाया। अभी आप देखने से अंदाजा नहीं लगा सकते हैं इस जोड़े ने 75 वसंत को पार किया है,बहुत ही रिस्ट,पुष्ट बहुत ही फुर्त और अपने घरेलू कामकाज को बड़ी सक्रियता के साथ संपन्न कर करने की अपूर्व क्षमता सँजोये इस जोड़े ने शनिवार को अपनी 50 वीं वर्षगांठ बहुत ही उत्साह के वातावरण में अपने परिजनों के साथ बड़े ही आकर्षक तरीके से व धूमधाम के साथ मनाई इस दौरान उनके परिवार में बड़े ही उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। हम बात कर रहे हैं स्थानीय तहसील क्षेत्र विकासखंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवांरी के 75 वर्षीय अशोक सिंह की जो आज भी बहुत ही तरोताजा व तंदुरुस्त दिखते हैं तथा अपने घर के कार्यों में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी बहुत ही सक्रिय रहते हैं शनिवार को उन्होंने अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ अपने पैतृक गॉंव रेंवारी स्थित अपने आवास पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान उनके छोटे भाई गुरुबख्श सिंह,बड़े पुत्र सुनील कुमार सिंह,किशनु सिंह,सोनू सिंह,आशीष सिंह,हर्षित सिंह,गुँजन सिंह,पौत्र शिवम सिंह,आकाश सिंह,राजा सिंह,पौत्री शिवानी सिंह,सिखा सिंह,गरिमा सिंह,आशीष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि,अभिषेक सिंह,राजन सिंह तथा घर की सभी बहुएं व सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के माहौल में भागीदारी की। इस मौके पर ग्राम प्रधान के भाई अफजल खान,आदित्य प्रताप सिंह,दिव्यांश प्रताप सिंह सहित अन्य सगे सम्बन्धियों ने कार्यक्रम को रोचकता बढ़ाई।
May 9, 2021
75 वर्षीय जोड़े ने मनाई अपनी शादी की 50वीं सालगिरह,परिवार में दिखा उत्साह का माहौल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment