गोण्डा - जिले मे तैनात डीआईओएस को एक व्यक्ति द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताविक एक व्यक्ति जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार के आवास पर पहुंचकर एपी इंटर कॉलेज मनकापुर के सस्पेंड प्रधानाचार्य को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कराने का दबाव बनाने लगा।और ऐसा न करने पर डीआईओएस को गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। डरे सहमे जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र से मिलकर अपनी शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की माँग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर विदिक कार्यवाही में जुट गई है। जिले में तैनात डीआईओएस अनूप कुमार द्वारा दी गयी तहरीर मे कहा गया है कि गुरुवार सुबह 9.30 बजे उनके आवास पर एक युवक पहुंचा जिसने अपना नाम बब्बू पांडेय बताया और ए0पी0इंटर कॉलेज मनकापुर के निलंबित प्रधानाचार्य अवध शरण मिश्रा जिला मुख्यालय पर स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कराने हेतु अनावश्यक तरीके से दबाव बनाने लगा।इस दौरान जब जिला विद्यालय निरीक्षक ने उससे कहा कि, उनका निलंबन समाप्त होने पर उक्त के संबंध में कार्रवाई की जा सकेगी। इस पर युवक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को गाली गलौज देते हुए कहा कि अभी 10-12 लड़के हॉकी आदि लेकर आयेंगे और तुम्हें देख लेंगे। जिसके बाद काफी डरे व सहमे डीआईओएस ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वहीँ मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि डीआईओएस अनूप कुमार ने अपनी शिकायत पत्र दिया है।मामले में कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment