गोण्डा - गाँव मे जमीनी विवाद मे हुई मारपीट मामले मे कार्यवाई न होने से क्षुब्ध पीड़िता ने नवागत पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।मामला परसपुर थाना क्षेत्र के धनौरा गाँव का है। जिसमें पीड़िता रामकली पत्नी रामदेव द्वारा एसपी को दिये गये शिकयती पत्र मे कहा गया है कि विगत 15 सितम्बर को जमीनी विवाद मे कुछ लोगो ने उसके पति व लड़के को मारापीटा जिसमे दोनो लोग चोट हिल हो गये। मामले की शिकायत थाने पर की गयी लेकिन थाने पर तैनात एक सिपाही द्वारा थानाध्य्क्ष को गलत सूचना देकर गुमराह कर दिया गया। इतना ही नहीँ शिकयती पत्र मे उसे झूठे मामले मे फँसाकर जेल भेजने की धमकी भी देने का उल्लेख किया गया। उक्त प्रकरण मे पीड़िता रामकली ने बृजलाल, राजू,राजेश,रामजग तथा थाने पर तैनात सिपाही नीरज गौड़ के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Sep 18, 2020
जमीनी विवाद मे मारपीट का मामला,एक सिपाही समेत पाँच के खिलाफ एसपी से हुई शिकायत।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment