गोण्डा - परेड के दौरान हार्ट अटैक आने से एक पीएसी जवान की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। परेड के दौरान बेहोस हुये पीएसी जवान को आनन फानन मे जिला अस्पताल ले जाया गया जँहा डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक सर्बजीत यादव 57 गोण्डा मे तैनात था तथा संतकबीर नगर के लचई धनघट गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। PAC की तरफ से मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी गई है।
No comments:
Post a Comment