Sep 19, 2020

चिकित्सक की अनोखी पहल,पौत्र के जन्मोत्सव पर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण जागरुकता का सन्देश।

करनैलगंज /गोंडा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज कस्बे के प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत करते हुये अपने पौत्र के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का सन्देश देते हुये अन्य लोगो को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित किया गया। कस्बे के प्रसिध्द डाक्टर व सकरौरा निवासी डाक्टर गिरधर गोपाल वैश्य ने अपने पौत्र पर्व के प्रथम जन्मदिवस के मौके पर गोंडा - लखनऊ हाईवे पर बनाये गये डिवाइडर पर करीब 200 मीटर की दूरी पर पौधरोपण किया। उनका कहना है कि यदि हम सभी इसी प्रकार थोड़ा - थोड़ा योगदान करते रहें तो पर्यावरण को शुद्ध रखने मे हम बहुत मदद कर सकते हैं,जो आने वाली पीढ़ी के लिये वरदान सावित होगा।इस दौरान उनके साथ नगर पालिका परिषद परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल वैश्य,श्री भगवान हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ रवि वैश्य ,सरदार जोगिंदर सिंह जानी,अशोक सिंघानिया, राहुल प्रताप सिंह,संतोष मौर्य, बृजेश शर्मा समेत अन्य कई लोगो की सहभागिता रही।

No comments: