गोण्डा-जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत खोरहसा चौकी क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के पास शाम के लगभग 6:30 बजे गोंडा से फैजाबाद की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने नवाबगंज के पड़ाव मोहल्ला निवासी बुधराम को टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना सरकारी बस चालक ने गश्त पर निकले सीओ सिटी कोतवाल देहात चौकी प्रभारी दर्जी कुआं व चौकी प्रभारी खोरहसा को दिया सूचना पर क्षेत्राधिकारी कोतवाल देहात व चौकी प्रभारी दर्जी कुआं चौकी प्रभारी खोरहसा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी दर्जी कुआं ने कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद पटेल कांस्टेबल राघवेंद्र यादव के साथ बिना देर किए घायल कोआनन- फानन में अपने निजी खर्च पर अपनी देख रेख में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई अपनी मृत्यु से पहले मृतक ने चौकी प्रभारी दर्जी कुआं मानवेंद्र सिंह को धन्यवाद कहां जिससे वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह है असली मित्र पुलिस का चेहरा काश समाज इसको समझ पाता तो वह पुलिस पर कभी आरोप नहीं लगाता जो पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है इस पर जब मानवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो वह भावुक हो गए और उन्होंने कहा की समाज हमारे लिए परिवार है हमअपने परिवार से दूर रखते हैं लेकिन हमें परिवार की कमी कभी नहीं खलती है क्योंकि यह परिवार की देखरेख की जिम्मेदारियां कभी परिवार की कमी महसूस नहीं होने देती लेकिन जब कभी ऐसी घटनाएं होती हैं तो हमें बहुत दुख होता है जिसको हम बयां नहीं कर सकते इस पर जब कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमें इस बात का दुख है कि घायल की मृत्यु हो गई हम पुलिस वालों के भी परिवार हैं और हम ऐसी घटनाओं में परिवार के दर्द को भली-भांति समझते हैं वही कांस्टेबल राघवेंद्र यादव ने कहा समाज एक परिवार है हम उसके सदस्य समाज के किसी भी सदस्य के साथ जब कभी ऐसी घटना होती है तो हमें उसके परिवार से ज्यादा दुख होता है।
Sep 19, 2020
चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल,बढ़ाया पुलिस का मान,हो रही सराहना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment