थाना रूधौली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 04 किलो गांजा बरामद
थाना रुधौली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा व राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दसिया-महनुवा मोड़ के पास थाना क्षेत्र रुधौली से 02 नफर अभियुक्त को 04 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध में थाना रुधौली पर 163/2020 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
अर्पित शुक्ल उर्फ अंशु पुत्र कमलेश शुक्ला सा. बेलभरिया थाना वाल्टरगंज, बस्ती।
अनुराग शुक्ला उर्फ गोलू उर्फ कबीर पुत्र रामदयाल शुक्ल सा. बेलभरिया थाना वाल्टरगंज, बस्ती।
चार किलों अवैध गांजा।
एक अदद मो.सा. एच-एफ डीलक्स।
दो अदद मोबाइल एंड्रॉयड।
700 रुपया नगद।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग लगभग एक वर्ष पूर्व अपने विद्यालय (प्रयागराज) की तरफ से दिल्ली कबड्डी खेलने गए थे, उसी दौरान मैंने अपने एक निकटतम मित्र को मिलने के लिए बुलाया तो वह फॉर्च्यूनर गाड़ी से मुझसे मिलने आया, तो मैं उससे पूछा कि तुम्हारा तो बहुत ग्लैमर है, क्या करते हो तो उसने अवैध गांजा चरस की ऑनलाइन तस्करी कर पैसा कमाने का शॉर्ट-कट तरीका बताया। तब मैं उसके ग्लैमर से प्रभावित होकर मैं भी अपने दोस्त के बताए हुए तरीके को अपनाते लोगों से ऑनलाइन चैटिंग फ़ोन से गांजा मंगाकर बस्ती जनपद एवं आसपास के जनपदों में गांजा सप्लाई करने लगा। हमलोगों की मांग पर दिल्ली एवं अन्य राज्यो से बोल्वो बस के माध्यम से मेरे बताये हुए स्थान पर गांजा आ जाता था। आज भी हमलोग बोल्वो बस से 04 किलो गांजा मंगाया था और बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गांजा तस्करी का अपराधी हैं। उक्त अभियुक्त से जुड़े अन्य तस्करों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment