किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवान पर आज 25 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में आज बस्ती जिले के हरैया तहसील पर पुलिस प्रशासन से धक्का-मुक्की और नोकझोंक के साथ रोड जाम कर के एक सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और एसडीएम हरैया द्वारा राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया कि अगर यह किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का दिल्ली और लखनऊ में घेराव करके 2004 के इतिहास को फिर से दोहराया जाएगा
धरने में उपस्थित पदाधिकारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बंधु चौधरी,जिला सचिव सिवमूरत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, हरिप्रसाद चौधरी, रामचंद्र सिंह, साधु सिंह, अभिलाष श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज चौधरी एवं सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment