Sep 14, 2020

कानुन व्यव्स्था को लेकर सरकार का बड़ा फैसला 10 आई पी एस का तबादला गोंडा एस पी भी हटे।

लखनऊ - कानुन व्यव्स्था के सवाल पर  लगातार वार झेल रही योगी सरकार ने प्रदेश मे 10 आईपीएस अफसरो का तबादला कर दिया। जिसमें  जनपद गोंडा मे करीब एक साल से ज्यादा समय बीता चुके राजकरन नैय्यर का भी नाम  शामिल है। अब गोंडा की कमान बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पान्डेय के हाथ मे सौपी गयी है। तथा राजकरन नैय्यर को गोंडा से हटाकर जौनपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। बता दे कि आर के नैय्यर के कार्यकाल मे अभी हाल ही मे करनैलगंज कस्बे मे एक प्रतिष्ठित व्यापारी के बच्चे का अपहरण कर फिरौती माँगी गयी थी जिसपर विपक्षी दलो द्वारा सरकार की कानुन व्यव्स्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया गया था। तथा विगत सप्ताह मे समाज कल्याण मंत्री के पीआरओ वेद प्रकाश व करनैलगंज मे  एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी माँगने का भी मामला सामने आया था। फिलहाल सभी मामलो का पुलिस ने खुलासा कर अपराधियों को जेल भेज दिया।

No comments: