Feb 2, 2020

बीईओ की सह पर शिक्षक ने शिक्षक के साथ की मारपीट व बदसलूकी,मामला पहुँचा थाने।

गोंडा - इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत एक शिक्षक द्वारा दूसरे शिक्षक के साथ मारपीट व अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है,जिसमे पीड़ित शिक्षक द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मामल इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक जगत नारायण से जुड़ा है।विद्यालय के शिक्षक जगत नारायण ने स्कूल निरीक्षण करने गये खण्डशिक्षा अधिकारी के सह शिक्षक पर उनके साथ गये जितेंद्र प्रकाश मौर्य पर निरीक्षण के दौरान मारपीट करने तथा बदसलूकी करने के साथ ही सरकारी कार्य प्रभावित  करने का  आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही क़रने की माँग की है।यहाँ यह बताना जरूरी होगा कि इसी भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय की  छात्रा अंशिका मिश्रा ने कई एवार्ड प्राप्त करके स्कूल का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है और वहीं छात्रों का भविष्य सँवारने वाले शिक्षक अपनी मर्यादा भूलकर अपने ही साथी के साथ अभद्रता करते हैं।

No comments: