Dec 6, 2019

सड़क दुर्घटना में सांड घायल, सड़क पर छटपटा रहे बेजुबान का जिम्मेदार कौन?

करनैलगंज/ गोण्डा - 

प्रदेश में सरकार बदली, सीएम बदले तो लोगो को लगा कि कुछ नया होगा, लेकिन घोषणाओं के सिवा अपेक्षाकृत कुछ नही दिखा। हम बात कर रहे हैं, सड़को पर घूमने वाले बेसहारा, बेजुबान छुट्टा जानवरों की। 



विगत लोकसभा चुनाव के पूर्व जिले में तमाम जगहों पर गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण के लिये भूमि पूजन करके  उसकी आधारशिला तो रख दी गई और सस्ती लोकप्रियता हासिल कर ली गयी चुनाव में बेड़ा पार भी हो गया, लेकिन गौ आश्रय केंद्रों पर छुट्टा जानवर समुचित रूप से अब तक नही पहुँच पाये। कुछ जगह गौ आश्रय केंद्रों पर जानवरो को भेजा भी गया तो वहाँ समुचित देखभाल व लापरवाही के चलते कई मवेशियों की मौत हो गयी। 

सड़क दुर्घटना में सांड घायल, सड़क पर छटपटा रहे बेजुबान का जिम्मेदार कौन?


सड़क पर घूमने वाले छुट्टा जानवर जहाँ एक तरफ राहगीरों के लिये मुसीबत बनकर अब तक कई लोगो की जान ले चुके है वही दूसरी ओर ये छुट्टा जानवर सड़क पर फर्राटा भरने वाले अनियंत्रित भारी वाहनों की चपेट में या तो घायल होकर अपंग हो जाते हैं या फिर तड़प तड़प कर जान दे देते को मजबूर होते है। इसी तरह का एक हादसा शुक्रवार दोपहर बाद करनैलगंज - लखनऊ मार्ग स्थित क्षेत्राधिकारी के आवास के सामने देखने को मिला, करनैलगंज ब्लाक व सी ओ आवास के बीच हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में  आकर एक सांड गंम्भीर रूप से घायल होकर कराहने लगा जिसे देखने वाले तो तमाम लोग आते जाते रहे लेकिन किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराना उचित नही समझा और घायल सांड घण्टो  वहीं पड़ा तड़पता रहा। इसी बीच कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही राजकिशोर ने वहाँ पहुँचकर पहले बीच सड़क पर पड़े सांड को हटवाकर किनारे करवाया और तुरन्त पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज करवाया। कुछ भी हो सड़क पर घण्टो पड़े पीड़ा से कराह रहे बेजुबान ने जिम्मेदारों सहित कई सगठनों की सच्चाई खोल दी है।

No comments: