Dec 5, 2019

स्वेटर वितरण की कच्छप गति व मानक पर उठे सवाल, नाराज शिक्षक सगठन ने मण्डलायुक्त से की शिकायत।

गोण्डा - 

शासन के निर्देशों के बावजूद भी अब तक परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क स्वेटर वितरण न किये जाने पर असंतुष्ट शिक्षक सगठन द्वारा देवीपाटन मण्डल के आयुक्त को शिकायती पत्र देकर सीघ्र ही स्वेटर वितरण कराने की माँग की गयी है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र गोण्डा इकाई द्वारा कमिश्नर देवीपाटन मण्डल को दिये गये शिकायती पत्र में स्वेटर वितरण की कच्छपगति व उसकी गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुये शासन की मन्शा व निर्देशो को दरकिनार करके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। 

सगठन के मण्डल अध्यक्ष आज़ाद बेग, जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, उपा. हकीकुल्लाह, महामंत्री देवेंद्र कुमार,शान मोहम्मद,राम प्रकाश मिश्रा, सतीश पाण्डेय, रंजीत गौतम तथा सन्दीप सिंह द्वारा दिये गये हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में शासन द्वारा विगत 30 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में बच्चों को स्वेटर वितरित करने के आदेश का हवाला देते हुये, सरकारी निर्देशो की अवहेलना का आरोप लगाते हुए माँग की गई है कि, जिस तरह पूर्व में निःशुल्क ड्रेस वितरण व गुणवत्ता की जाँच हेतु टीम गठित की गई थी वही प्रकिया स्वेटर वितरण के लिये लागू करके स्वेटर की गुणवत्ता की जांच व सीघ्र स्वेटर वितरण कराकर कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को राहत दिलाई जाये।शिक्षक सगठन ने कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पीड़ा का जिक्र करते  हुये शिकायती पत्र में अभी तक मात्र 5 प्रतिशत बच्चों को स्वेटर बांटे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले में कमिश्नर से हस्तक्षेप की माँग की है।

No comments: