लखनऊ -
हैदराबाद में डॉ.प्रियंका रेड्डी हत्याकांड मामले को लेकर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन जारी है सामाजिक सगठनों व राजनीतिक दलों सहित आमजनमानस द्वारा जगह जगह सरकार के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, रविवार को समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ द्वारा लखनऊ के हजरतगंज स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत की पराकाष्ठा पार कर उसके साथ दरिंदगी करने वालो को फांसी दिये जाने की माँग की गयी। अम्बेडकर प्रतिमा पर एककठ्ठा सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुये दोषियों को सीघ्र सजा दिलाने की मांग की। हैदराबाद रेप कांड के विरोध में गोंडा के इनकैन चौराहे पर महिलाओं ने इक्कठा होकर विरोध जताया , सरकार के विरोध में नारेबाजे करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, विरोध प्रदर्शन के दौरान बीना राय, सिद्धि,, शुभी कक्कर, राजू तिवारी अभिषेक दूबे, सिद्धार्थ शुक्ला,सुमित्रा दिग्गी पांडेय, मनीष सिंह, , सचिन वर्मा सहित अन्य लोग रहे।
No comments:
Post a Comment