गोण्डा।
सोमवार को जिले में मिशन धनुष अभियान 2.0 का आगाज हो गया। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा विकासखण्ड इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम पंचायत हर्रैया झूमन के प्राथमिक विद्यालय में फीता काटकर अभियान का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मिशन इन्द्र धनुष अभियान के शुभारम्भ के दौरान ही जिलाधिकारी ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की भी लान्चिंग की तथा बच्चों को अपने हाथों से पिंक गोली खिलाई। कक्षाओं में बच्चों से मुखातिब होते हुए उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता भी परखी। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में ही पौध रोपण किया।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि दिसम्बर से लेकर मार्च 2020 तक चार चरणों में चलने वाले मिशन इन्द्र धनुष अभियान को 2.0 का नाम दिया गया है। उन्होेने अभियान कोे सफल बनाने व शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘सुरक्षा ही बचाव है’’, इसलिए मिशन इन्द्र धनुष अभियान 2.0 के तहत जनपद गोण्डा के 12 विकासखण्डों व नगर क्षेत्र गोण्डा में 0-5 से वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं जो किन्हीं कारणों से टीकाकरण से वंचित रह गईं हैं और उनका टीकाकरण नहीं हो पाया है, का टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने जनसामान्य, जिम्मेदार नागरिकों ग्राम प्रधानोें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जिससे मिशन इन्द्र धनुष अभियान को पूर्ण रूपेण सफल बनाया जा सके और जनपद का हर बच्चा व गर्भवती महिलाएं जानलेवा बीमारियों जैसे गलाघोंटू, मीजल्स(खसरे, एनीमिया आदि बीमारियों से बच सकें। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान हर्रैया झूमन को निर्देश दिए कि वे दो दिन के अन्दर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के मद से वजन मशीन खरीद लें ताकि बच्चों का वजन समुचित ढंग से किया जा सके।
अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सीएमओ डा0 मधु गैरोला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, डा0 मलिक आलमगीर, डीएमसी यूनीसेफ शेषनाथ सिंह, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी इटियाथोक डा0 श्वेता तथा ग्राम प्रधान हर्रैया झूमन सहित अन्य अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment