करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj/Gonda) -
स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत दिनारी गाँव मे शनिवार को गौ आश्रय केंद्र के निर्माण की नींव रखी गयी, जिसमे ब्लाक के अधिकारी , ग्राम प्रधान की मौजूदगी गौ आश्रय केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया। गौ आश्रय केन्द्र के निर्माण से क्षेत्र के तमाम छुट्टा जानवरो को पनाह मिल सकेगी इस दौरान ब्लाक के अंशुमान त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी शिशिर सिंह, ग्राम पंचायत की प्रधान नसीरा, तकनीकी सहायक अनिल कुमार तिवारी,रोजगार सेवक रेखा पाण्डेय,मुफ़ीस खान,रुहीद खान, सूबेदार सिंह, वसीम खान, जहीर खान,रामजी, प्रदीप, जाकिर खान,सकील खान सहित गांव के अन्य कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment