करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
करीब दस माह का बेदाग कार्यकाल निपटाकर देहात कोतवाली स्थानन्तरित हुये प्रभारी निरीक्षक के विदाई समारोह में लोग भावुक हो उठे। कोतवाली में मौजूद सैकड़ो लोगो को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे ने थाने से विदा हो रहे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की काविलियत, ईमानदारी और किसी भी मामले में तत्काल निर्णय लेने की क्षमता का बखान करते हुये कहा कि, विगत लोकसभा चुनाव में हमारा और राजेश का एक साथ ही स्थान्तरण हुआ था । लोकसभा चुनाव सहित कई त्योहार सम्पन्न हुये लेकिन किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयी। उन्होंने कोतवाल के साथ बीते कार्यकाल व उनके कार्यो की सराहना की।
कोतवाली में विदाई के दौरान उपस्थित भीड़ की भावुकता को देखते हुये उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण एक प्रकिया है, जिससे प्रत्येक अधिकारी को गुजरना पड़ता है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे के साथ बीते समय और मिले सहयोग की प्रसंशा करते कहा कि,सीओ साहब का हमे एक अभिभावक की तरह सदैव मार्गदर्शन मिला इसके लिये हम शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कोतवाली के पुलिस कर्मियों के भी सहयोग की सराहना की।
इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, इकबाल रज़ा कुरैशी, कन्हैयालाल वर्मा, अशोक शुक्ला पत्रकार, राजेश सोनी पत्रकार, प्रशांत मिश्रा पत्रकार, धर्मराज गोस्वामी पत्रकार,अशोक सिंह, अन्नू बाबा, राहुल सिंह, अशोक सिंघानिया, संजय यज्ञसेनी, उमेश मिश्र, अल्ताफ रायनी, सरदार पृथ्वीपाल पाले, अनिल गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment