Dec 8, 2019

प्रदूषण से कराहती सरयू की सफाई हेतु स्वयंसेवकों का अभियान जारी।

आजाद युवा विकास फाउंडेशन की अगुवाई में कई सामाजिक  सगठनों द्वारा माह के प्रत्येक रविवार को सरयू स्वच्छता अभियान चलाकर सरयू में फेंके गये वर्जित व हानिकारक पदार्थो को निकालकर अरसे से सरयू की साफ सफाई की जा रही है, सरयू नदी से प्लास्टिक, अपविष्ट सामग्री व पर्याप्त मात्रा में कचरा  निकाल कर सरयू की सफाई की गई। 

प्रदूषण से कराहती सरयू की सफाई हेतु स्वयंसेवकों का अभियान जारी।


इस मौके पर सरयू स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने वाले आज़ाद युवा विकास फॉउंडेसन के संस्थापक हर्षित सिंह ने कहा कि, सरयू नदी बहुत प्रदूषित हो गयी है, जिससे मानव जीवन सहित नदी में रहने वाले तमाम तरह के जन्तुओं का जीवन खतरे में है, इन्ही सब बातों को लेकर सरयू स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा। अभियान से जुड़े शिवम सिंह ने बताया अपनी तमाम पौर्णिकताओ को संजोए हुए नेपाल की पर्वत श्रृंखलाओ से निकलकर अनेकों गांवों व शहरों को आबाद कर धरती को उपजाऊ बनाती है ज्ञान सिंह ने कहा कि तमाम प्रकार के जीव को पोषित करने वाली पतित पावनी सरयू का जीवन आज संकट में है  अभियान में अभियान में अंशु गुप्ता , दीपक मिश्रा , विवेक सिंह विकास सिंह ,संतोष सिंह ,शिवा सिंह ,मोनू सिंह, हर्षित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

प्रदूषण से कराहती सरयू की सफाई हेतु स्वयंसेवकों का अभियान जारी।

प्रदूषण से कराहती सरयू की सफाई हेतु स्वयंसेवकों का अभियान जारी।

No comments: