Dec 8, 2019

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जीजा- साला घायल, एक की मौत, दूसरा गम्भीर।

तरबगंज/ गोंडा (Tarabganj/Gonda) -

स्थानीय तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित तरबगंज-  नवाबगंज मार्ग पर शनिवार हुये सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गम्भीररूप से घायल हो गये, जिसमे दुर्घटना के कुछ ही देर बाद एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। घायल व्यक्ति और मृतक रिश्ते में जीजा व साले बताये जा रहे हैं।

घटना शनिवार देर रात्रि की है, मिली जानकारी के मुताविक रामापुर भयापुरवा के पास  तरबगंज - नबाबगंज रोड़ पर  विश्राम चौहान( डेहरास) अपने बहनोई राकेश चौहान के साथ लोनियन पुरवा गंड़ौली स्थित उनके घर जा रगए थे, इसी बीच नवाबगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक टक्कर मार दी, जिससे विश्राम चौहान 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर आई पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायल राकेश चौहान का इलाज को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया।

No comments: