करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
स्थानीय तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत परसा गोडरी के शिवशंकर पुरवा गाँव मे सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही धनईपट्टी नहर मामले में किसानों द्वारा उचित मुवावजे की माँग को लेकर चल रहे धरने को समर्थन देने के लिये रविवार को पूर्व मन्त्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल परसा गोडरी गाँव पहुँचा, धरने पर बैठे किसानों से मिलने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में किसानों को मुवावजा दिलाने की मांग की गई। धरने पर बैठे किसानों सम्बोधित करते हुये पूर्व मन्त्री अरविंद सिंह गोप ने किसानों का धरना एकदम जायज है, यदि प्रशासन किसानों को यहाँ से बलपूर्वक हटाने या इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास करेगा तो यह कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा,और यदि किसानों को उचित मुवावजा नही दिया गया तो समाजवादी पार्टी अब किसानों के इस मुद्दे को लोकसभा तथा राज्यसभा में भी उठाएगी। योगेश प्रताप सिंह(पूर्व मंत्री) ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी प्रकार डरने की जरूरत नही है ,किसानों की लड़ाई अब समाजवादी पार्टी लड़ेगी।
धरने पर बैठे किसानों को पूर्वमन्त्री,पवन पाण्डेय, डॉ एसपी यादव, विनोद कुमार सिंह पण्डित सिंह,विधान परिषद सदस्य महफूज ख़ाँ और पूर्व विधायक, धर्मराज उर्फ सुरेश यादव, बैजनाथ दुबे नन्दिता शुक्ला, नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष शमीम अच्छन,ने सम्बोधित किया। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू यादव, फहीम अहमद, गणेश पाण्डेय,हेमंत सिंह तथा जगपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे । इसके बाद किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
No comments:
Post a Comment