करनैलगंज/गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित ब्लाक कार्यालय के पास सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल सांड ने रविवार को दोपहर बाद दम तोड़ दिया। बता दें कि विगत शुक्रवार को दोपहर में सीओ आवास व व्लाक कार्यालय के बीच मे करनैलगंज- लखनऊ राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक सांड गम्भीररूप से घायल हो गया था, घण्टो तड़फने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा पशु चिकित्सक बुलाकर उसका उसका प्राथमिक इलाज करवा दिया गया था। लेकिन उसके बाद सही ढंग से इलाज न हो पाने के नाते रविवार को तड़प तड़प कर घायल सांड ने दम तोड़ दिया।
अब सवाल उठता है तमाम ऐसे जिम्मेदारों, सामाजिक संगठनों,संबंधित आला अधिकारियों,कर्मचारियों की अनदेखी का कि क्या इन्हें इसकी जानकारी ही नही हुई या फिर जानबूझकर जिम्मेदार लोग मूक बने रहे।उक्त सांड़ का शव हाईवे पर ब्लॉक कार्यालय के पास के पड़ा दुर्गंध दे रहा था, और उस मार्ग से आने जाने वाले लोगो का निकलना दूभर हो रहा था,और और मृत सांड को उठाने वाला भी कोई नहीं दिखा। यह तो केवल एक उदाहरण है।इस तरह की छुट्टा जानवरो की सड़क दुर्घटना में आये दिन मौत होती रहती है। कुछ भी हो सड़क दुर्घटना में 48 घण्टे तक तड़पने के बाद सरे राह अति व्यस्त मार्ग पर उसकी मौत से कई सामाजिक सगठनों और जिम्मेदारों का असली चेहरा सामने आ गया है।
No comments:
Post a Comment