Oct 1, 2019

स्वास्थ्य विभाग की सामने आई कर्तव्यविमूढता, सरकारी आदेश की निकाली हवा ।


विगत स्वाधीनता दिवस के मौके पर वृक्षारोपण अभियान के तहत मंगाए गए सैंकडों की संख्या में पौधे सिकंद्राराऊ सीएचसी के एक बंद कमरे से  बरामद हुये, वीडियो बनते ही पौधों को लेकर  स्वास्थ्यकर्मी इधर उधर भागने लगे।
हाथरस जनपद के सिकंद्राराऊ सीएचसी में उस समय हंडकंप का मच गया जब सीएचसी के एक बंद कमरे में सैंकडों की संख्या में  मुर्झाये व मृत पौधे बरामद हुए। बन्द कमरे में कई दिनों से रखे पौधों की वीडियो बनने के बाद सीएचसी के स्टाफ में हडकंप सा मच गया। वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी पौधों को लेकर इधर उधर भागने लगे।



    मिली जानकारी के अनुसार विगत 15 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश भर में 11 करोड पौधे लगाने की लक्ष्य दिया गया था। हर सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय परिसर में पौधे रोपित करने थे। शायद सरकार की इसी मंशा के तहत सिकंद्राराऊ सीएचसी में सैंकडों पौधे विभागीय खर्चे पर मंगाए गए लेकिन उन्हें रोपित न करके बल्कि एक कमरे में रख दिया गया, जिससे एक तरफ जहां सरकार की मंशा विफल होती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।

No comments: