Oct 7, 2019

युवा समाज की रीढ़- हर्षित सिंह, मनाया गया आजाद युवा विकास फाउंडेशन का दूसरा स्थापना दिवस

सोमवार को आजाद युवा विकास फाउंडेशन का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज और बांबे नर्सिंग होम में मरीजों को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर फल वितरण किया गया तत्पश्चात एक बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन प्रिंस सिंह व अध्यक्षता विवेक सिंह ने किया 

मरीजों को फल वितरित करते हुये
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने कहा कि, आप समाज में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन आज का युवा स्वार्थी होता जा रहा है जो कि समाज के लिए चिंता का विषय है और फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा सरयू नदी स्वच्छता अभियान लगातार साप्ताहिक कार्यक्रम कई संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यावरण और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है.

मरीजों को फल वितरित करते हुये
दीपांशु शुक्ला ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक से संबंधित उत्पादों का प्रयोग करने से बचना चाहिए और उन्हें नदियों में ना फेंकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए विद्या भूषण सिंह ने कहा कि सरयू नदी  स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है सरयू नदी में धार्मिक पचरा प्लास्टिक पॉलीथिन आदि सामग्रियों को फेंकने से नदी में उपस्थित कछुए मछलियां और नदियों के लिए खतरा बना हुआ है कार्यक्रम को अखंड प्रताप सिंह संदीप मिश्रा ज्ञान बहादुर सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी.डॉ. मुददसिर , डॉ शहरयार,  मानसिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, धीरेंद्र अवस्थी, आशीत मिश्रा, शिवजी दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे
मरीजों को फल वितरित करते हुये

No comments: