करनैलगंज /गोंडा , सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर देश को स्वच्छ रखने का चाहे जितनी भी कोशिश भले ही क्यों न कर ले, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके मातहत उसकी मंशा पर पानी फेरने से बाज आने वाले नहीं हैं, हम बात कर रहे हैं
![]() |
| सचिवालय भवन ग्रामसभा कोचा कासिमपुर |
करनैलगंज स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत तहसील मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूरी पर ग्रामसभा कोचा कासिमपुर में वर्षो पूर्व बने सचिवालय भवन की, जो आज अपने आप पर रोता हुआ नज़र आ रहा। सरकार की मंशानुसार इसका निर्माण जनता को स्थानीय स्तर पर गांव में में ही सुविधा देने हेतु किया गया था।जो आज जिम्मेदारों की अनदेखी व कर्तव्यविमुखता के कारण दुर्दशा का शिकार होकर पूर्णतयः निष्प्रयोज्य सावित हो रहा है,पूरे सचिवालय भवन में जहाँ एक तरफ जगह- जगह तमाम गन्दगी का अम्बार दिख रहा है वही दूसरी ओर जानवरो के आरामगाह के रूप में दिखायी दे रहा है। उक्त सचिवालय में खिड़की, दरवाजे गायब है,यहाँ तक कि उसकी फर्स की ईंटे व बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है ,इस सचिवालय भवन को देखकर लगता है कि, जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य भूलकर कही अतिदूर टूर पर जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment