करनैलगंज/ गोण्डा- आजाद युवा फॉउंडेसन लम्बे अरसे से प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध व सरयू नदी की सफाई का अभियान चला जा रहा अन्य सगठनों के साथ प्रत्येक रविवार को इस अभियान के तहत सरयू नदी की सफाई कर उसमें पड़ी तमाम तरह की सड़ी गली और गन्दी बस्तुएँ बाहर फेंकी जाती हैं। इसी क्रम में आज स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आजाद युवा फॉउंडेसन के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से एकत्र होकर करनैलगंज कटराघाट स्थित सरयू नदी किनारों को साफ किया और करीब 10 क्वंटल से अधिक सड़ी गली बस्तुएँ पालीथिन आदि कचरा निकाला । और जनजागरण के इस अभियान में सरयू घाट पूजा-पाठ के बाद बची हुई सामग्री को नदी में फेंकने वाले लोगों को नदी में कचरा न डालने का आग्रह करते हुये मौजूद लोगों को जागरुक किया गया तथा उनसे पूजा के अपशिष्ट का भूमि विसर्जन करने का आग्रह किया।
सफाई के बाद सभी लोगों ने बैठक कर दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान जागरूकता कार्यक्रम चलाने की योजना बनाया ताकि उस दिन घाट पर आए लोगों से नदी को गंदा न करने की अपील किया जा सके।इस मौके पर डॉ आशीष ने बताया कहा कि ,जल को स्वच्छ रखकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है अतः सभी को सरयू स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए। अभिषेक दूबे ने बताया कि सफाई अभियान के साथ क्षेत्र के सभी स्कूल - कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहे हैं। युवा यूथ ब्रिगेड के वैभव प्रताप सिंह ने नदी में कचरा न फेंकने की जागरूकता के लिए घाट पर जागरुकता बोर्ड लगाने के लिए लोगों से मदद का आह्वान किया। इस महाभियान में शुभांकरन, अनुराग, नेचर क्लब के बालमुकुंद त्रिवेदी, आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन के हर्षित सिंह सहित अन्य कई लोगो ने शामिल होकर इस महाभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment