करनैलगंज/ गोण्डा , ईमानदारी, सरलता व सादगी के पर्याय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जगदीश प्रसाद स्वर्णकार का शनिवार शाम को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया, उनके निधन की सूचना पर कस्बे के ठठराही स्थित उनके घर पर लोगो का तांता लग गया, उनके पुत्र राजेश सोनी( पत्रकार) के मुताविक उन्हें काफी दिनों पूर्व ब्रेन हेमरेज हो गया था, तभी से उनका इलाज चल रहा और अब वह ठीक थे, शनिवार को तवियत ज्यादा विगड़ने के बाद उनका स्वर्गवास हो गया । उनके निधन पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष शमीम अच्छन, पूर्व चैयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, हरिकुमार वैश्य ,सरदार जोगिंदर सिंह जानी, रानू मिश्रा शिवानन्द जैसवाल, धर्मराज गोस्वामी, अजित दीक्षित,राजीव मोदनवाल अन्य कई लोगो ने दुःख व्यक्त करते हुये श्रधांजलि अर्पित किया। करीब 70 स्व. जगदीश प्रसाद स्वर्णकार ने जहाँ एक ओर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी लाला विहारी प्रसाद द्वारा शुरू कराई गई रामलीला में 90 के दशक में महराज जनक, बाणासुर और भगवान शिवशंकर का महत्वपूर्ण किरदार निभाया और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप अहम भूमिका में रहकर धर्मादा को बढ़वाकर चंदा वगैर से रामलीला को पल्वित कर उसे सवारने का कार्य किया वहीं दूसरी ओर आर्यसमाज मन्दिर का सदस्य रहकर आजीवन उसकी सहजता से अंतिम समय तक सेवाकर समाज मे अपनी अलग पहचान बनाई।
रविवार को कटराघाट स्थित सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, उन्हें विदाई देने के लिये नगर के शिवकुमार पुरुवार, अमित सिंघानिया, अरुण वैश्य,शिवकुमार बाथम,डॉ ए के गोस्वामी, अशोक शुक्ल पत्रकार,अनोखेलाल, विष्णुपाल सिंह, दिलीप सिंह,व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंघानिया, सहित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर श्रधांजलि दी।

No comments:
Post a Comment