गोण्डा-
![]() |
| निशा शर्मा |
कहा गया है-होनहार विरवान के होत चीकने पात, मॉं सरस्वती की विशेष कृपा कहा जाये या जनपद के शिक्षा क्षेत्र झंझरी अन्तर्गत उ0प्रा0वि0 फिरोजपुर में पढ़ने वाली 11वर्षीय बच्ची की कुशाग्र बुद्धि का कमाल, जो भी हो गाँव के परिवेश मे रहकर मात्र 11 वर्ष की छोटी सी उम्र में प्रदेश के समस्त जनपदों का नाम वगैर रुकावट के 32सेकेंड में गिनाना कोई आसान काम नही है। लेकिन इस बच्ची ने अपने अथक प्रयास ने यह सम्भव कर दिखाया है । स्कूल के अध्यापकों व ग्रामीणों ने निशा शर्मा का हौसला बढ़ाते हुये उसे अपने आशीर्वचनों व शुभकामनाओं से अभिसिंचित किया है।
निशा 32 सेकेंड में सभी जिलो के नाम बताते हुए

No comments:
Post a Comment