Sep 8, 2019

करनैलगंज/गोंडा-जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट , आधा दर्जन चोटहिल।


लगंज, गोण्डा , रविवार को जमीनी विवाद में दो सगे भाईयो में पनपे संघर्ष में खूब जमकर लाठी डंडे चले, जिसमे दोनो तरफ से आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गये


मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धमसडा बेचई पुरवा का है, जहाँ पर रविवार को दो भाइयों रामकुमार व ननकू के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से तीन महिलाएं व दो पुरुष चोटहिल हो गये वही दूसरी तरफ से भी एक व्यक्ति को चोट लगी, मामले में दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई , पुलिस  घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गई ।

इसे भी पढ़े













No comments: