Sep 14, 2019

गोंडा समाचार सांसद जगदम्बिका पाल बने शहरी विकास समिति के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व का प्रकट किया आभार

गोंडा समाचार

 सांसद जगदम्बिका पाल बने शहरी विकास समिति के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व का प्रकट किया आभार


 उत्तर प्रदेश  डुमरियागंज के सासंद जगदंबिका पाल कोे शहरी विकास समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव गोण्डा उत्तर प्रदेश  एंव श्री.पाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,लोक सभा अध्यक्ष माननीय ओम बिडला व गृह मंत्री माननीय अमित शाह का आभार प्रकट किया है, तत्यपश्चात पंकज श्रीवास्तव ने दर्जनों समर्थकों के साथ श्री पाल को दी ढेरो  शुभकामनाएं ।




प्राप्त विवरण के अनुसार बस्ती जनपद के मूल निवासी डुमरियागंज के विकास पुरुष सांसद जगदंबिका पाल द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे निरंतर विकास कार्य को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर भाजपा  समिति ने सांसद डुमरियागंज उत्तर प्रदेश के जगदंबिका पाल को शहरी विकास समिति का अध्यक्ष किया मनोनीत जिसकी खबर लगते ही गोंडा जनपद के मूल निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सहयोगियों एंव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचकर श्रीपाल को दी शुभकामनाएं।

No comments: