Jan 7, 2026

गांव पहुंची विद्युत विभाग़ टीम की पीटाई, आठ नामजद पर केश दर्ज

गोण्डा - गांव पहुंची बिजली विभाग टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली बिल वसूली करने के लिए विद्युत विभाग की टीम पहुंची थी इसी दौरान कनेक्शन कटने से नाराज लोगों ने टीम की पीटाई कर दी।
मामले में गांव के 8 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है, घटना मोतीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत छाछपारा मुत्वल्ली गांव की है।

No comments: