Jan 29, 2026

कैसरगंज में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन: एस.आर. मैरिज हॉल में हुआ सहभोज, स्वान्त रंजन ने दिया एकता पर बल

 कैसरगंज में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन: एस.आर. मैरिज हॉल में हुआ सहभोज, स्वान्त रंजन ने दिया एकता पर बल

बहराइच,कैसरगंज क्षेत्र के बरखुरद्वारापुर स्थित एस.आर. मैरिज हॉल में गुरुवार को विराट हिन्दू सम्मेलन एवं सहभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू सम्मेलन समिति, कैसरगंज द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।सम्मेलन से पूर्व क्षेत्र में हिन्दू एकता का संदेश देने के लिए एक पदयात्रा निकाली गई। इसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन थे। अपने संबोधन में उन्होंने हिन्दू समाज की एकता, आपसी प्रेम, सहयोग, सांस्कृतिक चेतना और स्वाभिमान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक शक्ति संगठन, संस्कार और समन्वय में निहित है।रंजन ने युवाओं से राष्ट्र और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए सम्मेलन के बाद सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन, सामाजिक समरसता और सौहार्द का वातावरण देखा गया।युवा सभासद प्रतिनिधि हिमांशु सिंह और प्रफुल्ल सिंह रैकवार सहित अन्य युवाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया और जनसहभागिता को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने आए हुए अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर रविगिरी महाराज, मंजुला उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, अरुण सिंह, पवन सिंह, शिवानंद सिंह धर्मेन्द्र सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, शिवम सिंह, रवि सोनी, आर्यन सोनी (हैप्पी), विनय सिंह, कौशलेन्द्र चौधरी सोनू सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments: