नगर पालिका ने दुकानदारों को दी सख्त हिदायत: आगे से होगी कड़ी कार्रवाई
बहराइच। रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं। नगर पालिका के अधिशासी अभियंता प्रमिता सिंह ने बुधवार को बहराइच शहर में मुर्गा-मांस व्यापारियों के खिलाफ सख्ती बरती।रोड के किनारे पटरियों पर अवैध दुकानें लगाने वाले व्यापारियों से राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। इससे जाम की समस्या भी आम है। श्रीमती सिंह ने कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की, जबकि अन्य को चेतावनी देकर छोड़ दिया।अधिशासी अभियंता ने कहा, "अगर दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तो आगे कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।" नगर पालिका ने सभी व्यापारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि वे रोड किनारे अतिक्रमण न करें।

No comments:
Post a Comment