Jan 27, 2026

छात्रों ने कॉपी छीनने और नकल कराने के आरोप लगाते हुए किया हंगामा,वीसी ने दिए जांच के आदेश


गोण्डा - जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पंडित जग नारायण शुक्ल ग्रामोद्योग महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर बीएससी छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में भेदभाव किया गया, निर्धारित समय से पहले उनकी उत्तर पुस्तिकाएं छीन ली गईं और कॉलेज के अपने छात्रों को अलग कमरों में बैठाकर नकल कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।
छात्रों के अनुसार, बीएससी जूलॉजी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होनी थी, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं करीब 45 मिनट की देरी से सुबह 9:15 बजे उपलब्ध कराई गईं। इसके बावजूद परीक्षा समाप्त होने का निर्धारित समय 10:30 बजे होने के स्थान पर कॉलेज प्रशासन द्वारा 10:15 बजे ही जबरन उत्तर पुस्तिकाएं छीन ली गईं, जिससे छात्रों को पूरे 15 मिनट कम मिल पाए। 

अपने कॉलेज के छात्रों को अलग बैठाकर नकल कराने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि डिग्री कॉलेज द्वारा अपने ही छात्रों को अलग कमरों में बैठाकर नकल कराई जा रही है, जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों से आए छात्रों को एक ही कक्ष में मिला-जुलाकर बैठाया गया। छात्रों का यह भी कहना है कि कई परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल फोन और गाइड ले जाने की छूट दी गई, जो परीक्षा की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तरबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घंटों चले प्रदर्शन के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव शुक्ला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि “आज तो हम कुछ नहीं करवा पाएंगे, लेकिन अगला पेपर आप लोगों का ठीक होगा।” इस बयान से छात्रों में और आक्रोश देखने को मिला। छात्रों ने मांग की है कि उनका परीक्षा केंद्र बदला जाए, क्योंकि वर्तमान केंद्र पर न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही उनके साथ समान व्यवहार किया जा रहा है।

प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव शुक्ला ने छात्रों के सभी आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई गई है और किसी भी प्रकार की नकल या भेदभाव नहीं किया गया।

वीसी ने जांच का दिया आश्वासन

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments: