गोण्डा- विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर, पुष्टाहार वितरण, सैम बच्चों तथा बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पोषण ट्रैकर में कुल 2,61,635 लाभार्थियों के सापेक्ष 2,46,228 का फेस प्रमाणीकरण पूर्ण पाया गया। न्यूनतम प्रगति पर परियोजना कर्नलगंज, इटियाथोक व तरबगंज का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए गए, तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को पोषण ट्रैक्टर शत-- प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं एनआरसी गोंडा में दिसम्बर 2025 में सैम बच्चों को भर्ती न कराए जाने पर बभनजोत, इटियाथोक, रूपईडीह व तरबगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही सैम बच्चों को भर्ती कराई जाने के निर्देश दिए गए, तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को प्रत्येक माह न्यूनतम 15-15 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करने, माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2025 की निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने तथा फरवरी 2026 से फोटोग्राफ सहित निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग
मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पूर्ण न करने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुजेहना, बभनजोत व नवाबगंज के एआरपी से स्पष्टीकरण लेते हुए वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। केजीबीवी के निर्माण कार्यों की जांच हेतु तकनीकी टीम गठित करने तथा आरटीई के अंतर्गत प्री-प्राइमरी प्रवेश हेतु 2 फरवरी से 16 फरवरी प्रथमचरण, 21 फरवरी से 7 मार्च द्वितीय चरण तथा 12 मार्च 2026 से 27 मार्च तृतीय चरण तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने की जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
No comments:
Post a Comment