Jan 31, 2026

परसपुर -नबावगंज मार्ग पर हादसे में पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत

गोण्डा - परसपुर - नवाबगंज मार्ग स्थित झामपुरवा के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी से रानीपुर अपने घर जाते वक्त दर्दनाक हादसे में पीडब्ल्यूडी के बेलदार प्रदीप यादव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप को पिता की जगह नौकरी मिली थीऔर उनकी तैनाती तरबगंज के डाक बंगले पर थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने डीसीऍम सहित चालक क़ो हिरासत में ले लिया।

No comments: