Jan 29, 2026

चेकिंग अभियान के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 3 वाहनों को किया गया जब्त

जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान



गोण्डा - जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एआरटीओ प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान गलत एचएसआरपी/बिना एचएसआरपी, गलत पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, वाहनों में रिफ्लेक्टर का न होना, फिटनेस प्रमाण पत्र के अभाव सहित अन्य अभियोगों में कुल 25 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 3 वाहनों को जब्त किया गया। 

एआरटीओ प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
जांच अभियान के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान ड्राइवरों को हाई बीम एवं लो बीम लाइट के सही प्रयोग की जानकारी दी गई तथा रात्रि के समय अनावश्यक हाई बीम के प्रयोग से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया गया। चालकों को बताया गया कि लाइट का सही उपयोग न केवल उनकी स्वयं की बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

एआरटीओ प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। साथ ही अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज, फिटनेस, एचएसआरपी एवं सुरक्षा मानकों को समय पर पूर्ण रखें, ताकि सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

No comments: