Jan 29, 2026

संजय निषाद के स्वागत में बड़ा हादसा, स्वागत के दौरान बुलडोजर से दबकर रवि निषाद की मौत

कुशीनगर - तमकुहीराज थाने के रजवटिया के पास  संजय निषाद के स्वागत में बड़ा हादसा हो गया, स्वागत के दौरान बुलडोजर के नीचे दबे युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खड़ा बुलडोजर पलटने से हादसा हो गया, घायल रवि निषाद को आनन - फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संजय निषाद यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे थे, तभी स्वागत वाले बुलडोजर के नीचे दबकर कार्यकर्ता रवि निषाद की मौत हो गई।

No comments: