Dec 30, 2025

अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

 सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण को कराया गया ध्वस्त

एसडीएम ने नेतृत्व अवैध कब्ज़े हुए ज़मीनदोज़ 

बहराइच । नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कगार स्थित गाटा संख्या 603 रकबा 0.0024हे. जो कि राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे के नाम दर्ज है। उपरोक्त सरकारी भूमि पर रात्रि में पक्का निर्माण करके मेहमान सिंह, धु्रव सिंह, सर्वजीत सिंह, बघेल सिंह पुत्रगण ननकऊ सिंह द्वारा दीवार खड़ी अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर संबंधित राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पक्के बने निर्माण को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया गया। सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर धवस्तीकरण होने पर अवैध कब्जेदारों में बेचौनी बढ़ गई है।तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम नानपारा द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने पर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियो में भय का माहौल है वही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब प्रशासन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

                            

No comments: