खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 में प्रतिदिन आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोण्डा - शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज, (टामसन) में मण्डल स्तरीय “खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 29 दिसंबर,2025 से 07 जनवरी,2026 तक रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री कारागार विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन उपरान्त अतिथियों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगी विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित खादी वस्त्र, हथकरघा उत्पाद, हस्तशिल्प, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती, साबुन, मसाले, आचार, पापड़, जैविक उत्पाद एवं अन्य ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यधिक सराहना मिली।
प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होते हैं और स्थानीय कारीगरों को सम्मानजनक आजीविका मिलती है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन एवं आवश्यक किटों का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सहयोग से उन्हें अपना व्यवसाय सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद में खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है।
महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित विभागों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता के संदेश के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment