Dec 30, 2025

रिश्वत लेते दरोगा अरेस्ट, खाकी को किया शर्मशार

गोण्डा - रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार दारोगा को अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी दरोगा अमर पटेल रौनापार आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। अमर पटेल की पोस्टिंग 2023 में दारोगा के पद पर हुई थी, बताया जा रहा है कि एक मुकदमें में धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। अमर पटेल की गिरफ्तारी नवाबगंज ब्लॉक परिसर से की गई, आरोपी दरोगा के खिलाफ  वजीरगंज में मुकदमा दर्ज लिखा कराया गया।

No comments: