गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-185/25, धारा 318(4), 318(4),338,336(3),340(2),351(3),329(4),126(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.05.2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान, निवासी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी के पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 21.12.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त नान्हू पुत्र अय्यूब खान को ग्राम बेलहरी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. नान्हू पुत्र अय्यूब खान निवासी ग्राम बेलहरी, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-158/25, धारा 318(4), 318(4),338,336(3),340(2),351(3),329(4),126(2) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment