Nov 27, 2025

मतदाता सत्यापन एवं निर्वाचन कार्यों में गोंडा विधानसभा में प्रथम स्थान पाने पर DM गोंडा ने किया BLO उम्मतुल निशा को सम्मानित

BLO को सम्मानित करती DM गोंडा
गोंडा। मतदाता सत्यापन एवं निर्वाचन कार्यों में गोंडा विधानसभा में प्रथम स्थान हासिल करने पर जिलाधिकारी गोंडा द्वारा BLO उम्मतुल निशा को सम्मानित किया गया। इस मौके जिलाधिकारी ने मतदाता सत्यापन एवं निर्वाचन कार्यों में BLO उम्मतुल निशा की मेहनत की सराहना की।

No comments: