फखरपुर में पुलिस की सक्रियता से लापता बालक को परिजनों से मिलाया गया
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरी निवासी 12 वर्षीय बालक सेबू पुत्र मुन्नू 22 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गया था। परिवार और ग्रामवासी उसकी खोज में लगे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।24 नवंबर को बालक के पिता मुन्नू पुत्र खलील ने परीक्षण करते हुए थाना फखरपुर में प्रार्थना पत्र देकर बच्चे के लापता होने की सूचना दी। इसे गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष संजीव चौहान ने उपनिरीक्षक मानिक राज यादव व आरक्षी गौरव श्रीवास्तव को तत्परता से बालक की खोज में लगाया। पुलिस ने कुशलतापूर्वक कुछ ही घंटों में कस्बा फखरपुर के क्षेत्र से बालक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस की इस उल्लेखनीय सफलता से क्षेत्र के लोगों में राहत और संतोष व्याप्त है।

No comments:
Post a Comment