Nov 3, 2025

धान खरीद केंद्रों पर आवेदन सत्यापन में तेजी लाएं अधिकारी — आयुक्त के निर्देश


गोण्डा  - देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन आवेदनों का समय से सत्यापन और निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी किसान बिना वजह दौड़-भाग के अपनी उपज बेचने से वंचित न रह जाए।
आयुक्त ने कहा कि जनपदों में धान खरीद केंद्र संचालित हो चुके हैं और किसान ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का सम्यक सत्यापन कर नियमानुसार निस्तारण करें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की ओर से समय पर सत्यापन न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो अत्यंत गंभीर है। अतः सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन सायंकाल स्वयं पोर्टल का अवलोकन करें और लंबित आवेदनों की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई करें।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि धान खरीद प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

No comments: