Nov 15, 2025

महिला की मिली गर्दन कटी लाश, आरोपी के थे मृतका के अवैध संबंध

लखनऊ - नोएडा में महिला की गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मामले में पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे, मृतका प्रीति यादव तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। वहीं आरोपी मोनू भी तीन बच्चों का बाप है। । आरोप है कि सेक्टर 82 कट चौकी के पास मोनू ने बस के अंदर महिला की गला काटकर हत्या कर दी थी, महिला का शव बीते छः नवम्बर को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से बरामद हुआ था।


No comments: