संकुल मीटिंग में निपुण आकलन पर दिया गया जोर, पूर्व प्रधानाध्यापक का हुआ सम्मान
फखरपुर, बहराइच। विभागीय निर्देशानुसार न्याय पंचायत जैतापुर में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ईश्वरदीन पंडितपुरवा में संकुल मीटिंग का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया। एआरपी संजीव त्रिपाठी ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए बच्चों का आकलन निपुण प्लस ऐप से करने पर जोर दिया। एआरपी अरविंद कुमार ने संदर्शिकाओं के प्रयोग पर बल दिया। पूर्व एआरपी राजकिशोर सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया। प्रधानाध्यापक आदित्य चतुर्वेदी ने पूर्व प्रधानाध्यापक कमरुद्दीन को शाल, आरती ने गिफ्ट तथा राधेश्याम ने पेन देकर सम्मानित किया। शिक्षक संकुल शादाब अहमद ने 28 नवंबर से होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पर चर्चा किया। इस दौरान जकिया अंजुम, आरती, गीता, रवींद्र कुमार मिश्र, संजय, अमित त्रिवेदी, अजय चौहान, राजकुमार, पीयूष पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment